धनबाद, दिसम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में 19 दिसंबर की आधी रात को प्रधानखंता-जयनगर के बीच लूटपाट के मामले में आरपीएफ और रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरप्रांतीय गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा है। आठों ने लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों के पास से लूट के सामान भी बरामद किए गए हैं। इसमें रोलगोल्ड के गहनों के अलावा नकद व मोबाइल शामिल हैं। पकड़े गए अरोपियों में बख्तियापुर, जहानाबाद, बरमसिया और धनसार के लड़के शामिल हैं। सोमवार को आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। बता दें कि 19 दिसंबर को धनबाद स्टेशन से खुलते ही लुटेरा गिरोह के सदस्य टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में सवार हुए थे। घटना को अंजाम देकर सभी प्रधानखंता के आगे ट्रेन की जंजीर खींचकर उतर गए थे। लूटपाट के बाद भुक्तभोगी ने 139 पर रेलवे को सूचना दी थी। इसके बाद स...