सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कारितास इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से विश्व शांति दिवस के अवसर पर अंतरधार्मिक गुरुओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी धर्मगुरुओं ने विश्व शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने पर अपने विचार रखे तथा धार्मिक दृष्टिकोण से समाज में शांति और सहयोग का संदेश दिया। प्रमुख अतिथियों में मेरठ प्रांत के बिशप स्वामी फादर भास्कर जेशुराज, फादर जॉन चीमन, फादर जोमेन जोसेफ, सिख धर्म से सरदार दलजीत सिंह कोचर और बलजीत सिंह चावला, मुस्लिम धर्म से कारी हसन और मौलवी फरीद, हिंदू धर्म से पंडित अमित चोबे और महामंडलेश्वर धीरजानंद , जैन धर्म से रूबी जैन, और सेंट मेरी एकेडमी की प्रिंसिपल सिस्टर शीला शामिल रहे। कार्यक्रम में शांति सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीमों का सम्मान भी किया गया। इसके अला...