नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने मामले में एसएसपी हरिद्वार को प्रेमी जोड़े को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन लोगों से वार्ता कर रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है, जिनसे जोड़े को खतरा है। मामले के अनुसार, एक अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़ा कई वर्षों से हरिद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। दोनों एक साथ एक कंपनी में नौकरी भी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने आपसी सहमति से विवाह भी कर लिया है। जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली, तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में जब उनकी ओर से संबंधित एसएचओ व एसएसपी हरिद्वा...