देवघर, अगस्त 11 -- भारतीय सूचना अधिकार मंच से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री व सारठ विधायक को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से ज्ञापन भेज कर अंतरजिला स्थानांतरण में महिला शिक्षकों के लिए उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने की मांग की है। मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव व विधायक को भेजे ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप कुमार ने जिक्र किया है कि इन दिनों शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत विभाग द्वारा महिला शिक्षकों के स्थानांतरण की उम्र सीमा 50 वर्ष तय की है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन महिलाओं द्वारा अपने गृह जिला से इतर अन्य जिला में विभाग को सेवा दी जा रही है, उन महिलाओं को उनकी घरेलू जिम्मेदारियां को देखते हुए उनके गृह जिला में पदस्थापित किया जाए। लेकिन इसके लिए 50 सा...