पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के 17 हजार से अधिक शिक्षक एवं हजारों सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षक आज भी अंतरजिला स्थानांतरण से वंचित हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग की नीतियों में बार बार बदलाव और मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासनों को रद्द कर देने से शिक्षकों के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। शिक्षकों ने कठिन परीक्षा पास कर गृह जिला आवंटित पाया था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अचानक वह नियम रद्द कर दिया गया। इससे शिक्षक समाज में गहरी नाराजगी और असमंजस की स्थिति पैदा हुई।उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2025 को जारी अंतरजिला स्थानांतरण सूची में हजारों योग्य शिक्षकों का नाम शामिल नहीं किया गया। कई शिक्षकों को मोबाइल पर सामान्य संदेश भेजकर यह स...