पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित अंतरजिला स्थानांतरण दिशा निर्देश के अनुसार 5 से 13 सितम्बर तक अंतरजिला स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 14 से 18 सितम्बर तक जिला एवं विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया सम्पन्न की जानी थी, लेकिन अंतिम तिथि 18 सितम्बर बीत जाने के बावजूद अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इससे प्रदेश भर के शिक्षकों में गहरी निराशा एवं असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस लापरवाही का सीधा असर विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों पर भी पड़ रहा है। इस मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही ने लाखों शिक्षकों को परेशान कर दिया है। शिक्षक समाज के आधार स्तंभ हैं और वर्षों से वे शिक्षा के क्षेत्र म...