अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज संवाददाता अंतरजिला शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की सिकटी पुलिस ने 3120 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई सिकटी थाना क्षेत्र के दहगामा वार्ड संख्या चार में की है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सिकटी थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नेपाल से अवैध शराब लाकर एक पिकअप वाहन में दहगामा वार्ड संख्या चार में लोड कर रहा है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में सिकटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दहगामा वार्ड संख्या चार पहुंची। जहां सड़क किनारे एक पिकअप वाहन खड़ा पाया गया और उसके समीप एक पेपर लाइट के प्रकाश में 10 12 व्यक्ति पिकअप वाहन प...