पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजिला आपराधिक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भवानीपुर पुलिस द्वारा की गई। गिरफ्तार दोनों बदमाश मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पूर्व इन बदमाशों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 185/25 दर्ज की गई थी। लूट की घटना के उद्भेदन को लेकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए चंदा गांव से दो शातिर मो. जमशेद और मो. इजहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ...