नवादा, जुलाई 1 -- नवादा/काशीचक, हिप्र/एसं नवादा जिले के काशीचक थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से रविवार की रात करीब 09 बजे छापेमारी कर काशीचक के अनयपुर पुल के समीप से अंतरजिला लुटेरा गिरोह के सरगना को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस के अलावा एक मोबाइल बरामद की गयी है। बताया जाता है कि वह लूट की किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है। 19 वर्षीय प्रदीप कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दालपुर के जयराम यादव का बेटा बताया जाता है। छापेमारी का नेतृत्व काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने किया। काशीचक में लूटी थी मोबाइल पुलिस के मुताबिक आरोपित ने काशीचक ...