अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया,निज संवाददाता जिले के फारबिसगंज व आसपास के इलाकों में बाइक चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है।पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच बाइक, चार सौ ग्राम गांजा,1.37 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, स्मैक पैक करने वाला प्लास्टिक पॉलीथिन बरामद किया है।गिरफ्तार तीन बाइक चोर सुपौल जिला के छातापुर व एक चोर फतेहपुर नरपतगंज का रहनेवाला है।दरअसल जिले के फारबिसगंज व आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने एसडीपीओ फारबिसगंज के नेतृत्व में थानेदार फारबिसगंज, थानेदार नरपतगंज व तकनिकी शाखा की टीम के साथ छापामारी दल का गठन किया था।छापामरी दल ने तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह आकलन किया कि फारबिसगंज व आसपास ...