छपरा, सितम्बर 21 -- पटना,भेल्दी व परसा से चोरी की गई तीन बाइक बरामद मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा पुलिस ने शनिवार की रात अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी गयी बाइक को भी बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपी सीवान जिले के वसंतपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय धेनुकी चौक पर की जा रही गश्ती के दौरान अमनौर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पुलिस को देखते ही वे दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन जवानों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे जिस बाइक पर सवार थे, वह चोरी की है। इनसे पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन गिरफ्तार चोरों ने कई खुलासे किए। इसके बाद इनकी निशानदेही पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य युवकों को...