पटना, जनवरी 1 -- अंतर जिला तबादला किए गए शिक्षकों को स्कूल में तैनाती की कवायद तेज हो गई है। इसके पहले 31 दिसंबर तक नालंदा को छोड़कर सभी जिलों ने पात्र शिक्षकों को प्रखंडों का आवंटन कर दिया है। शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी तक स्कूल आवंटन की समय सीमा निर्धारित कर दी है। शिक्षा विभाग के आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को कैमूर, कटिहार, सुपौल और किशनगंज आदि जिलों ने प्रखंड आवंटन के बाद स्कूल आवंटन की कवायद शुरू कर दी है। यह पूरी कवायद ई शिक्षा कोष के माध्यम से की जा रही है। बता दें कि अंतर जिला के लिए 41,689 आवेदन आए थे। इनमें 27,171 शिक्षकों को जिला आवंटित किए गए थे। इनमें 22,928 शिक्षकों ने प्रखंडों का विकल्प दिया। इनमें लगभग सभी शिक्षकों को आवंटित किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...