जहानाबाद, मई 31 -- दो दिन पूर्व टेंपो सवार महिला चुरायी थी सोने की चेन तीनो महिलाएं दानापुर की है निवासी, भेजी गई जेल जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय चोर - उचक्कों में अंतर जिला चोर गिरोह की महिलाएं भी शामिल रहती हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब टेम्पो सवार एक महिला से सोने की चेन की चोरी करने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार की गई और चोरी का चेन भी बरामद किया गया। गिरफ्तार महिलाओं में सुनीता देवी, प्रीति देवी और दुर्गावती देवी दानापुर - खगौल रेलवे पुल के पास की निवासी हैं। खबर के अनुसार शुक्रवार को 10 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली थी कि जहानाबाद में हॉस्पिटल मोड़ के समीप टेंपो पर सवार एक महिला का सोने की चेन की चोरी कर ली गई है। इसका उदभेदन करने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एक टीम का गठन किया था। टीम ने त्वरित ...