गढ़वा, फरवरी 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले तीन सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में सभी ने विभिन्न घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड पलामू जिलांतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के डांडिला कला गांव निवासी हिदातुल्लाह अंसारी का पुत्र दिलकश रौशन, मायापुर गांव निवासी राम प्यारे विश्वकर्मा का पुत्र सतीश कुमार विश्वकर्मा, रेहला कला वार्ड नंबर दो निवासी नरेश राम का पुत्र लाल बाबूराम शामिल हैं। उसके अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले सोनारों में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ...