संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेंहदावल पुलिस ने रविवार को मेंहदावल-धानी रोड से वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की 03 बाइकें और 20900 रुपये बरामद किया। पकड़े गए गैंग में चार महराजगंज और एक सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। पुलिस ने पांच घटनाओं का खुलासा किया। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि सूचना के आधार पर एसओ सतीश सिंह की टीम ने धानी बाजार-मेंहदावल रोड से वाहन 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक यादव निवासी पंचगंगपुर टोला हिरनपुर थाना बृजमनगंज महाराजगंज, बृजेश गुप्ता, निवासी रत्नापार बृजमनगंज महाराजगंज, देवेंद्र प्रजाप्रति निवासी वार्ड नंबर 11 इन्द्रानगर उड़वलिया थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर, हिमांशु मौर्य, निवासी परसपुर बृजमनगंज महाराजगंज, सज्जन कुमा...