औरैया, जनवरी 15 -- दिबियापुर, संवाददाता। थाना दिबियापुर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोरी गैंग का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पकड़ में आए आरोपियों की निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं। पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी 2026 को उमरी चौराहा सहायल रोड निवासी सोनिक की तहरीर पर थाना दिबियापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। 14 जनवरी को कंचौसी मार्ग स्थित विझाई पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों शिवम पाल (पुलिस मुठभेड़ में घायल) और हर्ष कुमार को चोरी की बाइक व अवैध असलहे सहित गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में बीती रात करीब 3.30 बजे कम्प्रैसर बंबा चौराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने वांछित आरोपी विशाल राजपूत निवासी...