संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अंतरजनपदीय लोहरैया-औराडांड़-रामपुर मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने इसके चौड़ीकरण के लिए 19.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया है। इस मार्ग के बन जाने से जहां लिंक एक्सप्रेस-वे तक पहुंचना आसान होगा, वहीं आजमगढ़ और गोरखपुर की तरफ से सफर करने पर धनघटा और संतकबीरनगर जिला मुख्यालय आने में दूरी 26 किलोमीटर कम होगी। धनघटा विधान सभा क्षेत्र से होकर गुजरे रामजानकी मार्ग के किलोमीटर संख्या-82 से लोहरैया-औराडांड़ मार्ग निकला है और अन्य जिला मार्ग के अंतिम चैनेज को जोड़ता है। यह मार्ग धनघटा क्षेत्र के दर्जनों गांवों की 25 हजार से अधिक की आबादी को जोड़ते हुए गोरखपुर के सिकरीगंज, बेलघाट, लोहरैया अन्य जिला मार्ग को जोड़ता है। यही मार्ग आगे पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे ...