चंदौली, जुलाई 15 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद नई डांडी स्थित विद्यालय में भारतीय पारंपरिक कलाओं के संरक्षण और युवतियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता) संस्था के महिला प्रकोष्ठ की ओर से अंतरजनपदीय मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें चंदौली के अलावा वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर जिले से युवतियों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एकता भारती को मिला। जबकि द्वितीय पुरस्कार विद्यानी वर्मा और तृतीय पुरस्कार करिश्मा पाहवा को दिया गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार काजोल सिंघल, अंकिता सिंह, किरन कुमारी को मिला। लकी ड्रा विजेता तीन प्रतिभागी रही। प्रतिभागियों को कला प्रदर्शन के साथ-साथ सामाजिक संवाद, मंचीय आत्मविश्वास, नेतृत्व और सहयोग की भावना को आत्मसात करने का अवस...