मऊ, मई 8 -- मऊ। पुलिस लाइन परिसर स्थित नवनिर्मित बैटमिंटन कोर्ट में तीन दिवसीय 42वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी जोन की अंतरजनपदीय बैडमिंटन कलस्टर (महिला/पुरुष) (बैडमिंटन और टेबल टेनिस) प्रतियोगिता 2025 बुधवार से शुरू हुई। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक इलामारन ने किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से कुल 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष टीम चैंपियनशिप में पहला मैच सोनभद्र और चंदौली के मध्य खेला गया। जिसमें चंदौली ने सोनभद्र को 2-0 से, मिर्ज़ापुर ने जौनपुर को 2-0 से, मऊ ने भदोही को 2-0 से, बलिया ने गाज़ीपुर को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष टीम चैंपियनशिप के पहले क्वार्टर फाइनल में बलिया ने कड़े संघर्ष में मेजबान मऊ को 2-0 से पराजित किया।दूसरे क्वार्टर फाइनल में चंदौली को मिर्जापुर से स्वास्थ्य कारणों से वाकओवर मिलने स...