महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीओ फरेंदा बसंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें व चार बाइकों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। एक आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। सीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सोमवार की रात फरेंदा रोड स्थित वनगढ़िया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की बाइकों की जानकारी दी। आरोपित इरफान ने सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार स्थित एक मो...