झांसी, जून 19 -- कानपुर, संवाददाता। गोविंदनगर स्थित सर्राफ कारोबारी अनिल गुप्ता से रंगदारी मांगने के मामले में सामने आया कि रंगदारी मांगने के मामले में जो सिम इस्तेमाल किए गए उन्हें ग्वालटोली स्थित एक दुकान से छह हजार रुपये में खरीदा गया। दुकानदार ने प्रत्येक सिम एक्टिवेट करके दिए। मामले में फरार बदमाश मुख्य आरोपित नानकारी निवासी धीरेंद्र यादव उर्फ धीरन ने दूसरे साथी छोटूराज को दुकान से सिम लाने के लिए भेजा था। पुलिस की जांच में धीरेंद्र अंतरजनपदीय बदमाश निकला है। आरोपित पर अलीगढ़, उन्नाव के आलावा कानपुर में लूट, मारपीट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। नवाबगंज से गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। मंगलवार तड़के मुठभेड़ में पकड़े गए रावतपुर निवासी अनुज तिवारी से पुलिस ने पूछताछ की, इस दौरान उसने बताया कि मूलरूप से बिल्हौर निवासी धीरेंद्र यादव ने का...