बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय ओपन तबादलों के लिए शासन से फिर से आदेश हुए हैं। पहले तबादले अंतरजनपदीय पारस्परिक हुए थे, मगर अब स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर आरटीई के मानकों के अनुरूप तबादले होंगे। इससे दूरस्थ जिलों के शिक्षकों को अपने गृह जनपद में आने का मौका मिलेगा। इसमें नौ से लेकर 12 जून तक तबादलों के लिए होंगे, इसके बाद उन जिलों की शासन से सूची आएगी जिसमें शिक्षकों की जरूरत होगी। इसमें यह देखा जाएगा कि स्कूलों में छात्र व शिक्षक अनुपात का आंकड़ा किया है यदि वहां पर शिक्षक की जरूरत होगी तो शासन अंतरजनपदीय तबादले करेगा। जिले से करीब 800 शिक्षक ऐसे हैं जो अपने गृह जिलों में जाना चाहते हैं। मगर आरटीई में शिक्षक व छात्र अनुपात को देखते हुए पद न होने के कारण तबादला लेना आसान नहीं होगा। प्राथमिक व...