महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आयुक्त निर्देश पर मंगलवार को अन्तर्जनपदीय टीम ने आनंदनगर में पहुंच कर मथुरा नगर स्थित एक गृह उद्योग पर छापेमारी कर नमकीन व बेसन का नमूना संग्रहित किया। इस दौरान विभागीय टीम ने निर्माण इकाई में 118 किलोग्राम नमकीन तथा 169 किलोग्राम बेसन सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया। टीम में गोरखपुर जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विजयनंद सिंह, आशुतोष कुमार, विनय शाही व स्वामी नाथ शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...