बदायूं, सितम्बर 15 -- चोरों पर शिकंजा कसते हुए वजीरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, एक ई-रिक्शा, एक इन्वर्टर, तीन बैटरियां और मंदिर की 12 घंटियां बरामद की हैं। दोनों चोरों के खिलाफ बदायूं, बरेली, संभल समेत कई जिलों में वाहन चोरी, नकबजनी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वजीरगंज थाने में पकड़े गये चोर गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने व बाइकों, ई रिक्शा, मंदिर से चोरी घंटा सहित बरामद किये सामान का खुलासा करते हुये सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह टीम ने दो लोगों को सैदपुर स्थित कुर्वी रोड से पकड़ा। पूछतांछ में दोनों ने चोरों ने अपने नाम अभिषेक पाठक और अभय पाठक...