संतकबीरनगर, जनवरी 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसओजी, सर्विलांस और बखिरा की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का सोमवार को पर्दाफाश किया। पुलिस टीम ने गैंग के सरगना समेत 05 सदस्यों को दबोचा। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के करीब 30 लाख रुपये के आभूषण, 75,200 रुपये नकदी और तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में बखिरा क्षेत्र की दो और बेलहर थाने की एक चोरी की घटना का खुलासा हुआ। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि दो महीने में चोरी की तीन घटनाएं हुई थी। जिसमें बखिरा क्षेत्र में दो और बेलहर क्षेत्र में एक चोरी की वारदात हुई थी। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार को सहजनवा-बौरव्यास-बखिरा मार्ग से चोर गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ ...