लखीमपुरखीरी, मार्च 19 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के सरगना को लाखों के चोरी के माल, नगदी और तमंचा समेत दबोच लिया। जिसने सराफ के घर हुई चोरी समेत कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसका चालान भेज दिया है। बदमाश से जेवरात खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी पुलिस ने दबोच लिया है। गोला इलाके में ताबड़तोड़ चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पिछले दिनों ही एक व्यापारी नेता के घर से भी माल साफ हो गया था। पुलिस छापेमारी कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने एक सूचना पर मोहम्मदी रोड पुराना बाईपास तिराहे पर खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तंमचा, लोहे की राड, चोरी के विभिन्न मुकदमो से सम्बन्धित माल बरामद हुआ। पुलिस को उसने अपना नाम बहारे आलम निवासी हैदराबाद बताया। एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा ग...