जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव स्थित खेल मैदान में अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से आपसी मेलजोल बढ़ने के साथ ही स्वस्थ्य मनोरंजन को बढ़ावा मिलता है। सुंदर और बेहतरीन समाज की स्थापना होती है। प्रतियोगिता का पहला मैच प्रयागराज हड़िया और जंघई जौनपुर टीम के बीच खेला गया। जंघई ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया और 20 ओवर में 153 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में उतरी प्रयागराज टीम ने 11 ओवर में ही 88 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 75 हजार और द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये के साथ विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...