चंदौली, फरवरी 15 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल शनिववार 15 फरवरी को खेला जाएगा। पहले चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद फाइनल मुकाबले होंगे। आयोजक मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगित में 15 फरवरी को सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। सेमी फाइनल में चार टीमें सीआरपीएफ इलेवन चन्दवक, लाल साहब इलेवन विशुनपुरा, जलनिगम इलेवन चन्दौली और कोरी इलेवन चन्दौली की टीम सेमी फाइनल खेलेंगी। इन चारों टीमों से जो दो टीम विजयी होंगी उनका फाइनल मैच होगा। विजेता को 51 हजार रुपये और उपविजेता को 21 हजार रुपये और ट्राफी दी जाएगी। साथ ह...