गंगापार, जुलाई 29 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। नागपंचमी पर मांडा खास रानी के तालाब पर होने वाले पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता में दर्जनों जोड़ी विभिन्न जनपदों के पहलवानों ने अपने दांव आजमाए। मांडा विकास परिषद के तत्वावधान में मांडा खास रानी के तालाब पर नागपंचमी पर अंतरजनपदीय विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। मंगलवार को भी नागपंचमी के अवसर पर विराट कुश्ती प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर आदि विभिन्न जनपदों के तमाम नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहलवानों के दांव पेंच व प्रतियोगिता के हजारों लोग साक्षी रहे। विजयी पहलवानों को घोषित आकर्षक पुरस्कार के अलावा दर्शकों ने भी पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया। कुछ उपजेता पहलवानों को भी उनके दांव पेंच के लिए समिति व दर्शकों द्वारा पुरस्कृत किया ...