बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र से पुलिस ने अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। इस गिरोह ने बस्ती के अलावा संतकबीरनगर और गोंडा जनपद में कई चोरियां की हैं। एसपी ने इस गिरोह को पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था। दुबौलिया थाने की पुलिस निदुरी मोड़ के पास गश्त कर रही थी। एसओजी प्रभारी भी अपने सहयोगियों के साथ वहीं मौजूद थे। पुलिस ने बाइक से जा रहे दो लोगों को रोककर पूछताछ की। मालूम हुआ कि बाइक सवार मुखराम रुधौली थाना क्षेत्र स्थित जोधीजोत गांव का निवासी है। उसका साथी राजू उर्फ जावेद गौर थाना क्षेत्र स्थित बभनान का रहने वाला है। पुलिस ने संदेह होने पर दोनों से बाइक के कागजात मांगे तो वे दिखा नहीं सके। उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की मिली। पुलिस ने दो...