मिर्जापुर, जून 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत रामपुर भटेवरा गाँव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत हो गई। शुक्रवार को दस बजे दिन में आनन-फानन में परिवार वाले शिवपुर रामगया घाट पर अंत्येष्टि क्रिया की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच मृतक की छोटी बेटी फोटो देवी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाँव निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल गौड़ पुत्र स्व. विश्वनाथ को बीती रात परिवार वालों ने गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिवार वाले घर वापस लौट आए। मृतक की छोटी बेटी फोटो देवी ने बताया कि परिवार के लोगों ने पिता के साथ मारपीट की चाकू से हमला किया था। जबकि बड़ी बेटी व प...