गंगापार, सितम्बर 21 -- महर्षि विश्वामित्र ने जब महाराज दशरथ से अपने यज्ञ की रक्षा के लिए सुकुमार श्री राम व लक्ष्मण की मांग की, तो काफी तर्क वितर्क के बाद किसी तरह महाराज दशरथ ने सुकुमार भगवान् राम व लक्ष्मण को महर्षि विश्वामित्र के साथ जाने दिया। शनिवार रात प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित नहवाई बाजार में श्री रामनाम संकीर्तन समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी के संचालन में चल रहे रामलीला के तीसरे दिन मुनि आगमन, ताड़का वध, सुबाहु, मारीच दरबार रामलीला का मंचन हुआ। रामलीला मंचन के दौरान यज्ञ की रक्षा के लिए महर्षि विश्वामित्र के साथ जाते समय राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों को परेशान करने की जानकारी होने पर जब भगवान् राम ने पृथ्वी को राक्षस विहिन करने का संकल्प लिया, तो पंडाल में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। भगवान् श्री राम व लक्ष्मण ने ताड़...