वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में शोध प्रवेश के लिए धरना दे रही छात्रा को अंतत: न्याय मिला। ईडब्ल्यूएस कोटे में प्रवेश के लिए सारे प्रमाण पत्र सही होने के बावजूद विभाग पर छात्रा को टरकाने के आरोप थे। छात्रा के आंदोलन के आठवें दिन आखिरकार बीएचयू प्रशासन को फिर झुकना पड़ा। गुरुवार को उसे प्रवेश लिंक मिला। खुशी के मारे उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। साथी विद्यार्थियों ने मिठाई बांटकर इस जीत का जश्न मनाया। बीएचयू की तरफ से गुरुवार की शाम जारी सूचना में बताया गया कि छात्रा के प्रकरण पर गठित कमेटी की रिपोर्ट पर प्रवेश समन्वय बोर्ड ने उसे प्रवेश लिंक भेज दिया है। इधर, शाम के वक्त छात्रा के स्टूडेंट्स पोर्टल पर प्रवेश लिंक मिला तो उसके आंसू छलक पड़े। छात्रा ने कहा कि यह आठ दिनों के पवित्र संघर्ष की जीत है। ...