औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- अंतः परजीवी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में सभी भेड़ व बकरियों को दवा खिलाई जा रही है। जिला पशुपालन विभाग, औरंगाबाद के द्वारा इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक भेड़ व बकरी को 150 एमजी के फेनबेंडाजोल की गोली दी जा रही है। जिले में कुल तीन लाख 96 हजार छह सौ भेड़ व बकरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. श्याम किशोर ने बताया कि अतः परजीवी जो पशुओं के शरीर में पाए जाते हैं, वह अनेकों तरह से उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इससे भूख न लगना, पेट झड़ना, शरीर कमजोर हो जाना, त्वचा रोग होना, बाल झड़ना, रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना एवं गर्भधारण में पशुओं को मुश्किलें होती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यह दवा पशुओं को स...