नई दिल्ली, मई 5 -- अमेरिका में अंडों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। इसके चलते एक नया ट्रेंड उभरा है, जिसमें लोग अंडे की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए मुर्गियां किराए पर ले रहे हैं। 'रेंट-ए-हेन' नामक यह सेवा अब कई शहरों में लोकप्रिय हो रही है। इसमें लोग मुर्गियां और उनके बाड़े किराए पर लेते हैं ताकि वे घर में ताजे अंडे पा सकें। कैलिफोर्निया की योंग-मी किम ने भी दो मुर्गियां किराए पर ली हैं। उन्होंने कहा, यह तरीका मुझे इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ताजे अंडे मिल जाते हैं। इस सेवा की शुरुआत पेनसिल्वानिया में एक किसान दंपती ने की है और अब यह ट्रेंड पूरे अमेरिका में फैल चुका है।पैकेज में मुर्गी बाड़ा भी दरअसल, कोविड-19 महामारी और बर्ड फ्लू के कारण अंडों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। म...