लखनऊ, फरवरी 14 -- प्रदेश भर से आए अंडा उत्पादक किसानों ने शुक्रवार को भी बादशाह बाग स्थित पशुपालन निदेशालय परिसर में धरना दिया। कुक्कुट विकास समिति के बैनर तले अंडा उत्पादक किसानों ने आरोप लगाया कि नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) लगातार उत्पादन लागत से कम अंडों के मूल्य घोषित कर रही है। जिससे किसानों से कम मूल्य पर अंडा खरीदा जा रहा है। अंडा उत्पादक किसानों ने सरकार से एनईसी‌सी पर प्रतिबंध लगाये जाने और एफएसएसएआई के अंडे संबंधी प्राविधान जैसे अंडे पर उत्पादन तिथि, स्थान व उपभोग की अवधि प्रिंट किए जाने को लेकर शासनादेश जारी करने की मांग की। कई-कई माह कोल्ड स्टोर में रखकर बेचा जा रहा अंडा समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि अंडा मांसाहारी खाद्य पदार्थ होते हुए भी सब्जियों और आलू के लिए निर्धारित कोल्ड स्टोरेज में मानकों के खिलाफ कई-...