साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। जिला के 1277 सरकारी शिक्षण संस्थानों में बीते तीन महीने से उधार में मध्याह्न भोजन चल रहा है। इससे शिक्षकों को मध्याह्न भोजन संचालित रखने में परेशानी हो रही है। तीन महीने का बकाया चुकता नहीं करने से दुकानदारों ने अब कई स्कूलों को उधार देना बंद कर दिया है । ऐसे में अधिकांश स्कूल अंडा मद में मिली राशि से तत्काल मध्याह्न भोजन जारी रखने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की ओर से जिला को अंडा मद में 1.46 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया है। कई शिक्षकों ने बताया कि चूंकि स्कूलों में मध्याह्न भोजन हरहाल में चालू रखना है। लिहाजा वर्तमान में अंडा (या फल) की राशि से ही मध्याह्न भोजन को चलाना उनकी विवशता है। दुकानदार अब उधार देना बंद कर दिया है। कुकिंग कॉस्ट की राशि मिलने पर उसे अंडा मद में एडजस्ट किया जाएगा। इधर, जिले को जुलाई से स...