गोपालगंज, नवम्बर 22 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। नगर थना क्षेत्र के भेडिया गांव स्थित अंडा फार्म में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडित स्व. रामनरेश सिंह के पुत्र आनंद शंकर ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच उनके पंचायत भवन अस्पताल के पास स्थित अंडा फार्म में घुसकर चोरों ने जेनरेटर का अल्टरनेटर, दो हॉर्स पावर का सेल्लो पानी पंप, एक साइकिल, एक बहुआ बैग जिसमें 4,500 रुपये नकद रखे थे, चोरी कर लिया। साथ ही फार्म में रखे उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी कर लिए। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL नंबर: BR28 2014 0044107) तथा बाइक का पंजियन स्मार्ट कार्ड भी शामिल है। पीडित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...