कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीमांचल का प्रमुख जिला कटिहार, जहां शिक्षा और सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लगातार चर्चा रहती है, अब मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी को लेकर सुर्खियों में है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त फोटोग्राफ ने बड़ा खुलासा किया है कि जिले के कई विद्यालयों में शुक्रवार को बच्चों को अंडा की जगह मौसमी फल परोसा जा रहा है। इतना ही नहीं, कुछ विद्यालयों में तो न अंडा दिया गया, न फल। इस पर मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार शुक्रवार को सभी बच्चों को प्राथमिकता से उबला अंडा ही दिया जाना है। केवल वे बच्चे जो अंडा नहीं खाते, उन्हें सेव या केला जैसे मौसमी फल दिए जा सकते हैं। निदेशक ने चेतावनी दी है कि विद्यालयों में अंडा या फल दोप...