फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- बहुआ। कड़ाके शीत लहर से जूझ रहे दोआबा में हर कोई परेशान है। सर्दी दूर करने के लिए लोग जान लेने पर तुले हैं। ललौली थाना के मेवली गांव में सर्दी दूर करने के लिए बदमाश बतख पालक से अंडे मांग रहे थे। न देने पर मंगलवार देर रात अंडा व बखत चुराने आए बदमाशों ने विरोध करने पर बतख पालक से सीने में गोली मार कर लहूलुहान कर दिया। नाजुक हालत में हैलेट कानपुर में घायल का इलाज चल रहा है। प्रतापगढ़ के दमदम थाना रानीगंज निवासी महेश सोनकर, भतीजे डब्लू सोनकर और साथियों रामलखन सोनकर, शनि कुमार, सुरेश कुमार निवासी फूलपुर प्रयागराज के साथ एक माह से तीन हजार छोटी बड़ी बतखें लेकर मेवली गांव में डेरा डाले हुए हैं। डब्लू सोनकर ने बताया कि दो दिन में भी कुछ लोग बतख मांगने आये थे। इसके बाद उन्होंने झोपड़ी से एक ट्रे अंडा और एक बोरी चावल पार कर द...