हरदोई, जनवरी 14 -- पाली, संवाददाता। कस्बा पाली में एक अंडा दुकानदार का मोबाइल चोरी कर पेटीएम के जरिए 12,500 रुपये ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने 29 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला काजी सराय निवासी राहुल गुप्ता की बाजार में अंडे की दुकान है। राहुल के अनुसार 17 दिसंबर 2025 की शाम करीब सात बजे मोहल्ला रामनगर खुजकीपुर निवासी अहिवरन कुशवाहा दुकान पर आया था। इसी दौरान उसने गुल्लक के ऊपर रखा राहुल का मोबाइल चोरी कर लिया। बताया गया कि अहिवरन का बेटा मोहित पहले राहुल की दुकान पर काम करता था, जिसे पेटीएम के क्यूआर कोड और लेन-देन की जानकारी थी। इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने राहुल के पेटीएम खाते से 12,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल न मिलने पर राहु...