बगहा, सितम्बर 27 -- शहर में बड़ी संख्या में लोग अंडा बेच कर अपना परिवार चला रहे हैं। सामान्य तौर पर खुदरा दुकानदार 500-600 रुपए रोज कमा लेते हैं। ठंड के समय में यह काम थोड़ा बढ़ जाता है। लेकिन बर्ड फ्लू की चर्चा जब जोर पकड़ती है तो यह काम काफी घट जाता है। ऐसे में स्थानीय दुकानदार अपने लिए वित्तीय सुरक्षा की गारंटी सरकार से चाहते हैं। दूसरी ओर, उनका कहना है कि बाजार में दुकान के लिए निश्चित स्थान नहीं होने के कारण परेशानी होती है। जिला प्रशासन और नगर निगम निश्चित दुकान की व्यवस्था कर उनकी परेशानी कम कर सकते हैं। स्थायी जगह के अभाव में ज्यादातर दुकानदार सड़क किनारे ही अपनी दुकान लगाते हैं। इससे कई बार परेशानी होती है। थोक दुकानदार अंडों के भंडारण के लिए प्रशासन से बेहतर जगह चाहते हैं ताकि गर्मियों में उन्हें नुकसान नहीं हो। बेतिया में हाल क...