उरई, नवम्बर 2 -- कोंच। बारिश और तालाब ओवरफ्लो होने से गांव में जलभराव और बदहाली को लेकर रविवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया। सैकड़ों ग्रामीण एट-कोंच मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने सड़क पर झाड़ झांकड़ रख दिए। इससे घंटों आवागमन बाधित रहा। महिलाओं और बच्चों को पैदल सफर करना पड़ा। मामले की जानकारी पर काफी देर बाद प्रशासन के कुछ अफसर पहुंचे। कोंच क्षेत्र के अंडा में बारिश से हुए जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 10 बजे कोंच-एट मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से खेतों में पानी भर गया और तालाब ओवरफ्लो होने से सारा पानी गलियों और घरों तक पहुंच गया। पूरे गांव में घुटनों तक पानी भरा है, इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया जल निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत की, ले...