उरई, नवम्बर 14 -- कोंच। पिछले दिनों अंडा गांव में जलभराव को लेकर गांव के वाशिंदों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। एसडीएम ज्योति सिंह के हस्तक्षेप से ब्लाक कर्मियों को आगे आकर इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गांव में नाले की खुदाई और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराना पड़ा। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह अंडा गांव पहुंची और वहां जलभराव समस्या को लेकर किए जा रहे काम को परखा। एसडीएम की मौजूदगी में जेवीसी मशीन से नाले की खुदाई कराई गई। और पानी निकासी का रास्ता बनवा दिया। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि नाले की खुदाई कार्य को पूरा करने के बाद पक्के नाले का निर्माण किया जाएगा। गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...