लखीमपुरखीरी, मई 5 -- मोहम्मदी। रेहरिया चौकी क्षेत्र के गांव पिपरिया धनी में उधार अंडा न देने पर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता शांति देवी ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह गांव पर अपने घर के बाहर दुकान चलती है। झखरा निवासी मनोज ने रात 9 बजे उधार अंडा देने की बात कही जिसको महिला दुकानदार ने मना कर दिया। जिस पर महिला को गाली गलौज करने लगा पति के विरोध करने पर मनोज, पत्नी प्रीती, तारा देवी और रेनू देवी ने एक राय होकर पति-पत्नी की पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...