बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। डीपीएस बोकारो की मेजबानी में चल रही सीबीएसई क्लस्टर 3 अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। शोक व सादगी भरे माहौल में केवल पुरस्कार वितरण की औपचारिकता पूरी की गई। प्राचार्य डॉ. गंगवार के साथ समारोह में बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, सीबीएसई के पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी व चीफ रेफरी संदीप साहा ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। बोकारो, गिरिडीह, रांची, हजारीबाग व जमशेदपुर की टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में अंडर14 बालिका के मैच में लोयोला हाई स्कूल पटना प्रथम, संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना द्वितीय व डीपीएस बोकारो व विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशे...