किशनगंज, सितम्बर 22 -- किशनगंज, संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स एकेडमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में सब-जूनियर ओपन नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के तीन दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अनंत कर्ण (बालक वर्ग) और अमैरा रहमान (बालिका वर्ग) ने चैम्पियनशिप अपने नाम की। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार और साजीदूर रहमान ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवं संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने बताया कि बालक वर्ग में अनंत कर्ण के बाद क्रमश: अथर्व राज, आदर्श भास्कर और रौनक साहा ने स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अमैरा रहमान के ...