बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बेगूसराय। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शहर के पोखरिया चित्रगुप्तनगर निवासी आलोक कुमार के पुत्र विष्णु वैभव ने उपविजेता का खिताब लेकर जिले का नाम रौशन किया है। विष्णु वैभव को अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया गया कि जिले में सबसे कम उम्र (अंडर-7) में फिडे रेटिंग का भी विष्णु वैभव ने गौरव प्राप्त किया है। इधर, एक जून से उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार राज्य अडर-7 बालक टीम का प्रतिनिधित्व विष्णु वैभव करेंगे। इस उपलब्धि पर संजीव कुमार, शुभम कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, कृष्णमोहन, आनन्द झा, किरण कुमारी, राजेश कुमार सि...