कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। बीसीसीआई की अंडर-23 पुरुष स्टेट ए वनडे ट्राफी में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को छह विकेट से शिकस्त दी। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जीत के साथ यूपी एलीट ग्रुप में 20 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हुआ और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुकाबला जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम 48.5 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। सप्तजीत दास (59), तन्मोय दास (24) रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। वहीं यूपी की ओर से आयुष चौधरी ने 4, समीर रिजवी ने 3 व रितिक वत्स ने 2 और प्रशांतवीर ने एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी यूपी की टीम ने 27.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। कप्तान समीर ने 68, स्वास्तिक चिकारा ने 43, प्रशांतवीर ने 37 और अली जफर मोहसिन ने 34 रनों का ...