कानपुर, नवम्बर 21 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुरुग्राम में होने वाली अंडर 23 टी-20 चैंपियनशिप के लिए केसीए की तीन महिला खिलाड़ी अर्चना देवी, तृप्ति सिंह और गरिमा यादव का चयन हुआ है। ऑफ स्पिनर अर्चना देवी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पहला मुकाबला 24 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ खेलेगा। चयनित खिलाड़ियों में तृप्ति सिंह बल्लेबाज और गरिमा यादव मध्यम गति की तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हुई हैं। अर्चना देवी व तृप्ति सिंह रोवर्स क्लब में कोच कपिल पांडे से तो गरिमा यादव मोएनुद्दीन सिद्दीकी के निर्देशन में अभ्यास कर रही हैं। खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...